क्राइम कर भागनेवालों को रोकने के लिए ऑनलाइन बैरियर की व्यवस्था की जाये

स्मार्ट सिटी के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और सुझावों के आधार पर योजना को बेहतर बनाने के लिए सिटी लेबर एडवाइजरी फोरम का गठन किया गया है.

By Shaurya Punj | March 6, 2020 12:17 AM

रांची : स्मार्ट सिटी के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और सुझावों के आधार पर योजना को बेहतर बनाने के लिए सिटी लेबर एडवाइजरी फोरम का गठन किया गया है. प्रोजेक्ट भवन सभागार में रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड के सिटी लेबल एडवाइजरी फोरम की पहली बैठक सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई.

सांसद ने बड़े शहरों की तर्ज पर आपराधिक घटना होने पर असामाजिक तत्वों को एक सीमित क्षेत्र के अंदर रोकने के लिए बैरियर की ऑनलाइन व्यवस्था करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यदि इसे पूरे शहर में लागू करना संभव न भी हो, तो स्मार्ट सिटी में यह व्यवस्था होनी चाहिए.

रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ शशि रंजन ने एरिया बेस्ट डेवलपमेंट के तहत 656 एकड़ जमीन पर की जा रही ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी की विकास योजना के बारे में बताया. इसके अलावा रांची शहर में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी.

सुगम ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध हो : विधायक नवीन जायसवाल ने सिटी बस ट्रांसपोर्ट योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाकर सुगम ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने की बात कही. मेयर आशा लकड़ा ने प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खोलने की बात की. डॉ संजय कुमार ने राजधानी में जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. कहा कि इससे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आगे बढ़ेंगे.

मालूम हो कि स्मार्ट सिटी मिशन गाइडलाइन के तहत सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक हर तीन माह में करनी है. फोरम में स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर, नगर आयुक्त, चेंबर, क्रेडाई व आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ शहर के पांच प्रबुद्ध नागरिकों को भी सदस्य बनाया गया है. बैठक में रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, क्रेडाई झारखंड के अध्यक्ष कुमुद झा, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस, महिला उद्यमी सुनीता समद, आर्किटेक्ट एसोसिएशन झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष संदीप झा समेत शहर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version