ranchi news : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में युवा उत्सव एमीफोरिया का आगाज
उत्साह और उमंग के बीच एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में तीन दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव ‘एमीफोरिया 2025’ का आगाज हुआ.
रांची. उत्साह और उमंग के बीच एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में तीन दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव ‘एमीफोरिया 2025’ का आगाज हुआ. इसके पहले दिन कई कल्चरल और स्पोर्ट्स कंपीटिशन हुए. इसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखायी. एमीफोरिया 2025 की शुरुआत की घोषणा करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने युवा उत्सव के आयोजकों को बधाई दी. एमिफोरिया शब्द का अर्थ समझाते हुए कहा : एमी एमिटी से आया है जिसका अर्थ है दोस्ती. फोरिया का अर्थ है मन की स्थिति. लेकिन सभी को एक साथ मिलकर सहयोग तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने अगले साल से इस कार्यक्रम को पूरी तरह से छात्रों को सौंपने की घोषणा की. तीन दिनों तक चलनेवाले इस फेस्ट में अकादमिक, सांस्कृतिक, टेक हाइव, खेल और वेब गेम्स होंगे.
पहले दिन हुए ये इवेंट
एमीफोरिया में पहले दिन कई कल्चरल व स्पोर्ट्स इवेंट हुए. इसमें फेस पेंटिंग, स्कीट कंपीटिशन, पोस्टर मेकिंग, वॉलीबॉल, फुटसल लीग, क्रिकेट चैंपियनशीप, बास्केटबॉल, वेब गेम्स, बैडमिंटन, ट्रेजर हंट आदि प्रतियोगिताएं हुईं.ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आये स्टूडेंट्स
फेस्ट के पहले दिन कॉलेज कैंपस छात्र-छात्राओं के उत्साह से गुलजार रहा. इसमें स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आये. छात्राएं साड़ी व सूट में दिखीं. वहीं छात्र कुर्ता पहने नजर आये. विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया गया. वहीं अपने दोस्तों के साथ फोटो-सेल्फी का दौर भी चलता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
