एक सप्ताह के अंदर रांची के सभी धान क्रय केंद्र खुलेंगे, डीसी बोले- किसानों को सेंटर तक लेकर आएं अधिकारी

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के रांची जिला के डीसी छवि रंजन ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में धोती- साड़ी- लुंगी योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत हरा राशन कार्ड की प्रगति, धान अधिप्राप्ति, आधार सीडिंग, पीडीएस सेंटर्स की जियो टैगिंग, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी ने एक सप्ताह में धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसानों से धान लेने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए किसानों को धान सहित केंद्र तक लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 8:30 PM

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के रांची जिला के डीसी छवि रंजन ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में धोती- साड़ी- लुंगी योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत हरा राशन कार्ड की प्रगति, धान अधिप्राप्ति, आधार सीडिंग, पीडीएस सेंटर्स की जियो टैगिंग, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी ने एक सप्ताह में धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसानों से धान लेने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए किसानों को धान सहित केंद्र तक लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

किसानों को धान अधिप्राप्ति सेंटर लेकर आएं पदाधिकारी

समाहरणालय स्थित डीसी सभागार में आयोजित बैठक में जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए डीसी श्री रंजन ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (Block Supply Officer- BSO) और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (Block Cooperative Officer- BCO) को फील्ड विजिट कर किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों (Paddy Procurement Centers) तक लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीसीओ एवं बीएसओ किसानों के पास जाएं और धान के साथ उन्हें धान अधिप्राप्ति केंद्र तक लाएं. डीसी ने एक सप्ताह में सभी 24 केंद्रों में जिला प्रबंधक को धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान डीसी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (National food security) के अंतर्गत प्रखंड एवं डीलर वाइज पीएमजीकेएवाई (PMJKAY) और एनएफएसए (NFSA) अंतर्गत अनाज के उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जिला में चीनी, नमक वितरण की भी समीक्षा की. बैठक में यूआईडी सीडिंग, पीडीएस सेंटर की जियो टैगिंग एवं ऑफलाइन पीडीएस दुकानों की भी समीक्षा डीसी द्वारा की गयी. उन्होंने इससे संबंधित जल्द कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर संबंधित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया.

Also Read: हजारीबाग के इस किसान ने खेती में वाईफाई को बना दिया लाखों की कमाई का जरिया, जानिये कैसे
स्लो डाटा एंट्री पर शोकॉज करने का निर्देश

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हरा राशन कार्ड की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने स्लो डाटा एंट्री पर नाराजगी जतायी. उन्होंने स्लो डाटा एंट्री पर संबंधित पदाधिकारी को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीसी ने कांके प्रखंड का भ्रमण कर डाटा इंट्री की जांच करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्लो डाटा एंट्री पर कांके एवं रातू प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों का वेतन भी स्थगित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री से संबंधित कार्य पूर्ण करने का रिपोर्ट शनिवार तक आवश्यक रूप से दें.

एक सप्ताह में डाटा इंट्री का काम पूरा करें

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हरा राशन कार्ड बनाये जाने की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए डीसी ने एक सप्ताह के अंदर योग्य लाभुकों की डाटा एंट्री एवं स्वीकृति सुनिश्चित करने का निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिन प्रखंडों में लाभुकों की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जा चुकी है, उसकी रिपोर्ट जिला आपूर्ति कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराएं.

डीसी ने धोती- साड़ी योजना की भी समीक्षा की. प्रखंड वार योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को योजना के तहत बकाया राशि वापस करने का निदेश दिया गया. डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडर एवं कांके को शोकॉज करने का निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम रांची, जिला सहकारिता पदाधिकारी रांची, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र रांची उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version