3़ 24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

युवकों के पास से 17300 रुपये और मोबाइल भी बरामद

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 12:45 AM

रांची़ लालपुर थाना की पुलिस ने करमटोली के यंग हीरानागपुर क्लब के समीप स्थित महतो टोली से विष्णु हेम्ब्रम व उसके दोस्त राजवीर उरांव को 3़ 24 ग्राम ब्राउन शुगर और 17300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में लालपुर थाना में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में दारोगा ने लिखा है कि वे 12 मई को दोपहर में न्यूक्लियस मॉल के पास गश्त में थे. उसी दौरान सूचना मिली कि करमटोली में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पीसीआर में तैनात सिपाही अख्तर हुसैन को लेकर दारोगा महतो टोली पहुंचे. महतो टोली में विष्णु हेम्ब्रम के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान विष्णु हेम्ब्रम व उसके दोस्त राजवीर उरांव के पास से 3़ 24 ग्राम ब्राउन शुगर तथा विष्णु के पास से 17300 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया. गवाहों के सामने उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कुछ अन्य लोगों के संबंध में पुलिस को जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version