Ranchi news : खेलगांव-दुर्गा सोरेन चौक तक फोर लेन सड़क का एलाइनमेंट तय

भू-अर्जन कार्यालय की ओर से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:56 PM

रांची. खेलगांव से लेकर दुर्गा सोरेन चौक तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए अंतिम रूप से सर्वे कर लिया गया है. इसके लिए एलाइनमेंट भी तय हो गया है. चूंकि इस सड़क को नया बनाना है. ऐसे में भू-अर्जन भी करना है. इसके लिए भी विभाग ने एलाइनमेंट तय कर भू-अर्जन कार्यालय को रिपोर्ट दे दी है. अब भू-अर्जन कार्यालय की ओर से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके लिए पहले चरण में ग्रामीणों के साथ राजस्व कर्मियों की बैठक भी हुई है. उनसे जमीन लेने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं भू-अर्जन कार्यालय की ओर से पथ निर्माण विभाग को एस्टीमेट सौंपा जायेगा कि कितनी जमीन का अधिग्रहण करना है और इसके लिए कितनी राशि मुआवजा के रूप में वितरण करना है. इसके बाद विभाग की ओर से मुआवजा की राशि सौंपी जायेगी. तब भू-अर्जन की कार्रवाई शुरू होगी. वहीं इस सड़क के लिए विभाग ने टेंडर भी फाइनल कर दिया है. अब भू-अर्जन के बाद काम शुरू कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है