झारखंड: आजसू का सामाजिक न्याय मार्च 30 अप्रैल को, मोरहाबादी से हरमू मैदान तक कार्यकर्ता करेंगे पैदल मार्च

राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च के साथ पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय महीना का समापन होगा. इस मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे. झारखंड के हर क्षेत्र से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे. सरकार की नाकामियों तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 10:54 PM

रांची. आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय मार्च 30 अप्रैल को निकलेगा. कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से हरमू मैदान तक पैदल मार्च करेंगे. इसमें आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. वह मौके पर आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च के साथ पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय महीना का समापन होगा. इस मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

झारखंड के हर क्षेत्र से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस क्रम में सरकार की नाकामियों तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. पार्टी का मानना है कि वर्तमान सरकार ने ना सिर्फ बड़ी आबादी के साथ धोखा किया है, बल्कि जनादेश का भी अपमान किया है. इससे युवा, महिला, किसान, गरीब, श्रमिक सभी हताश और निराश हैं.

Also Read: गिरिडीह: अवैध बालू उठाव पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 36 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, 3 ड्राइवर अरेस्ट

सवा तीन साल के बाद भी सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में कोई पहल नहीं की है. जातीय जनगणना और स्थानीय एवं नियोजन नीति को लेकर भी प्रयास नहीं हुए हैं. पार्टी ने अप्रैल माह को सामाजिक न्याय महीना के रूप में मनाया है. इस दौरान राज्य भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मई में झुलसायेगी गर्मी या आंधी-तूफान से मिलेगी राहत! मॉनसून में कैसी होगी बारिश?

Next Article

Exit mobile version