Ranchi News : अहमदाबाद-रांची विमान तकनीकी कारणों से डायवर्ट
3:25 घंटे विलंब से आया
रांची. इंडिगो एयरलाइंस के अहमदाबाद-रांची विमान को रविवार को डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. इस कारण पायलट ने विमान को वापस अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया. विमान के रांची आगमन का समय शाम 4.25 बजे है, जबकि विमान तीन घंटे 25 मिनट विलंब से शाम 7.50 बजे आया. इस कारण यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बेंगलुरु-रांची विमान सुबह 11.25 बजे के स्थान पर दोपहर 12.45 बजे आया. इंडिगो का पटना-रांची विमान सुबह 11.55 बजे के स्थान दोपहर 12.35 बजे, इंडिगो का चेन्नई-रांची विमान शाम 6.40 बजे के स्थान पर शाम 7.05 बजे और इंडिगो का भुवनेश्वर-रांची विमान शाम 7.10 बजे के स्थान पर शाम 7.30 बजे रांची पहुंचा.
टाटानगर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 05, 08 एवं 11 मई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
