एनकाउंटर की चेतावनी के बाद अपराधी ने किया सरेंडर, जानें क्या है पूरा मामला

आफताब है बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंडएक दिन पहले अपर बाजार से हुई थी बाइक की चोरी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक को किया था गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | August 31, 2021 1:42 PM

कोतवाली पुलिस ने अपर बाजार में बाइक चोरी की फिराक में घूम रहे एक अपराधी पिठोरिया निवासी मो फिरोज को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि अपर बाजार के जालान रोड के एक अपार्टमेंट से प्रवीण राज राय की बाइक (जेएच 01 सीडी-6901) की चोरी 28 अगस्त को हो गयी थी.

पुलिस ने अपार्टमेंट का सीसीटीवी देखा और उसके आधार पर वहां घूम रहे युवक को पकड़ा. मो फिरोज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पिठोरिया निवासी बाइक चोर का सरगना आफताब उर्फ जानू को बाइक चोरी करने के बाद दे देता है़ वह बाइक बेच कर उसे पैसा देता है. इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के दारोगा शेखर कुमार व अन्य पुलिसकर्मी गिराेह के सरगना आफताब उर्फ जानू की गिरफ्तारी के लिए देर रात उसके घर पिठोरिया पहुंचे़ इसकी जानकारी मिलते ही आफताब अपने घर के छत के नीचे छज्जा में घुस छिप गया़

छज्जा पर पुलिस को कुछ हलचल होने का पता चला, तो पुलिस ने एक पत्थर मारा, पत्थर उसे लगा तो वह चिल्लाया और भागने का प्रयास किया़ बाद में पुलिस ने उसे एनकाउंटर करने की धमकी दी, जिससे वह डर गया. उसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया़ बताया जाता है कि सरगना ने पिठोरिया में अालीशान घर बना रखा है़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version