कोरोना से मरनेवालों के अंतिम संस्कार के लिए जमीन खोज रहा प्रशासन

कोरोना से मरनेवालों के अंतिम संस्कार के लिए जमीन खोज रहा प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2020 3:20 AM

रांची : कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए अलग श्मशान तैयार किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है. आबादी से दूर श्मशान के लिए जमीन खोजी जा रही है.

मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रांची-टाटा रोड में जमीन का जायजा लिया. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि संक्रमितों की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका से बचने के लिए प्रशासन द्वारा आबादी से दूर श्मशान के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जगह मिलने पर वहां केवल संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay