एक्टर Nadeem Ahmed Khan रांची के खूबसूरत लोकेशंस पर कर रहे शूटिंग, बोले-दिल को छू लेने वाले हैं गीत

एक्टर नदीम अहमद खान कहते हैं कि बहुत लंबे समय के बाद लोग इस तरह के दिल को छू लेने वाले गाने सुनेंगे, जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. कहानी को 10 से अधिक खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है. प्रोडक्शन टीम कोलकाता की है, लेकिन नदीम ने वीडियो के ज्यादातर हिस्सों को झारखंड में ही शूट करने की कोशिश की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 4:10 PM

Actor Nadeem Ahmed Khan News, रांची न्यूज (लता रानी) : झारखंड की राजधानी रांची के कई खूबसूरत लोकेशंस पर रोमांटिक गीत मुसाफिर की शूटिंग हो रही है. एक्टर नदीम अहमद खान कहते हैं कि रांची के होने के कारण झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा देना उनका फर्ज है. वे बताते हैं कि लंबे समय बाद लोगों को दिल छू लेने वाले गीत सुनने को मिलेंगे.

एक्टर नदीम अहमद खान ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न खूबसूरत स्थानों पर अपने रोमांटिक गीत मुसाफिर की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि रांची से होने के कारण झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा देना उनका मकसद है. पतरातू घाटी और गेतलसूद डैम में काफी हिस्सों की शूटिंग हुई है.

Also Read: Raksha ‍‍Bandhan 2021 : झारखंड में सखी मंडल की दीदियां बना रहीं बेहद खूबसूरत पलाश रक्षाबंधन किट, ऐसे खरीदें

प्रोडक्शन टीम कोलकाता की है, लेकिन नदीम ने वीडियो के ज्यादातर हिस्सों को झारखंड में ही शूट करने की कोशिश की है. सिंगर अफसर अली हैं. रांची के इमरान नर्गिस अहमद ने पोशाक डिजाइन की है और मेकअप साजन कुमार ने की है. सिनेमैटोग्राफी उत्सव और दिव्यन ने की है. गाने का निर्देशन खान इमरान और इम्तियाज अहमद ने किया है जो अगले महीने रिलीज होगी.

Also Read: मौसम का मिजाज : झारखंड में आज कहां-कहां होगी बारिश, Sawan के आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम, ये है पूर्वानुमान

एक्टर नदीम अहमद खान कहते हैं कि बहुत लंबे समय के बाद लोग इस तरह के दिल को छू लेने वाले गाने सुनेंगे, जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. कहानी को 10 से अधिक खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 12 के खिलाफ केस दर्ज, 6 गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version