बंद खदान से अवैध उत्खनन के खुले मुंहाने को लेकर की कार्रवाई
सीसीएल एनके एरिया के सुरक्षाकर्मियों ने बंद खदान से अवैध उत्खनन के खुले मुंहाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
मैकलुस्कीगंज. सीसीएल एनके एरिया के सुरक्षाकर्मियों ने बंद खदान से अवैध उत्खनन के खुले मुंहाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. सोमवार को एनके एरिया के सुरक्षाकर्मियों ने नौ नंबर बंद खदान के आसपास अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की है. सुरक्षाकर्मियों ने कई मुंहाने को बंद किया. कुछ सामान भी जब्त किया है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि बंद पड़े करकट्टा खदान और नौ नंबर खदान के करीब जंगल में लोगों ने चारों तरफ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसलिए बंद खदान के खुले मुंहाने को बंद करने का काम शुरू कर दिया गया है और बंद खदान के अगल-बगल खुले मुंहाने पर कई पंप मशीन और खुदाई करनेवाले सामान भी जब्त किया है. बताया गया कि बंद भूमिगत खदान के अगल-बगल कई जगहों पर कुछ लोगों के द्वारा कोयला निकालने के लिए मुंहाने खोल दिये गये थे. इस कार्रवाई में सीसीएल सुरक्षा कर्मी एव होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
