ACB Trap: तमाड़ बीएसओ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, रांची एसीबी की टीम ने ब्लॉक परिसर से दबोचा

ACB Trap: रांची जिले के तमाड़ प्रखंड के बीएसओ अभिजीत चेल को एसीबी ने 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. तमाड़ प्रखंड परिसर से बीएसओ की गिरफ्तारी हुई है

By Guru Swarup Mishra | March 18, 2025 3:39 PM

ACB Trap: तमाड़, (रांची), शुभम हल्दार-रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) अभिजीत चेल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम बीएसओ से पूछताछ कर रही है. तमाड़ प्रखंड में एसीबी की ये पहली कार्रवाई है.

तमाड़ प्रखंड से बीएसओ को दबोचा

एसीबी की यह कार्रवाई डीएसपी किशोर रजक और डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में की गयी. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तमाड़ प्रखंड परिसर से बीएसओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम बीएसओ को लेकर तमाड़ थाना पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद आरोपी अधिकारी को रांची ले जाया गया.

धनंजय साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी शिकायत


तमाड़ के पारासी निवासी धनंजय साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी कि सरकारी राशन दुकान (जन वितरण प्रणाली की दुकान) चलाने के एवज में बीएसओ द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. हर माह राशन दुकानदारों से तीन हजार की वसूली की जा रही है. वे रिश्वत नहीं देना चाहते हैं. शिकायत मिलने के बाद रांची एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. तमाड़ प्रखंड में पहली बार एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार घूस लेते बीएसओ अभिजीत चेल को गिरफ्तार कर लिया.

राशन दुकान पर आकर बीओसओ ने मांगी थी घूस-धनंजय साहू


पीड़ित धनंजय साहू ने एसीबी को दिए आवेदन में कहा है कि बीएसओ अभिजीत चेल एक दिन उसकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचे और सरकारी राशन दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत देने को कहा. धनंजय का आरोप है कि बीएसओ सभी राशन दुकानों ने अवैध वसूली करते हैं. वह घूस देकर सरकारी राशन दुकान नहीं चलाना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल