रांची से दुमका के इंजीनियर संजय कुमार को ACB ने किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज है केस

वर्ष 2019 में संजय कुमार के खिलाफ धनबाद एसीबी थाना में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है. जुनैद अहमद की शिकायत पर 28 फरवरी 2018 को दर्ज केस में हुई है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2023 9:25 AM

ठेकेदार से घूस में रुपये लेकर पत्नी और बेटे के बैंक खाते में जमा करनेवाले इंजीनियर संजय कुमार को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्तमान में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दुमका में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. उनकी गिरफ्तारी बुधवार सुबह रांची में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी स्थित घर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें धनबाद ले गयी. वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

वर्ष 2019 में इनके खिलाफ धनबाद एसीबी थाना में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार का भी मामला दर्ज है. वर्तमान में उनकी गिरफ्तार धनबाद एसीबी थाना में गिरिडीह के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी जुनैद अहमद की शिकायत पर 28 फरवरी 2018 को दर्ज केस में हुई है.

इस केस में उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था, जिसमें वह फरार चले रहे थे. संजय कुमार जब गिरिडीह में पदस्थापित थे, तब डीसी के आदेश पर उनके खिलाफ जांच जांच शुरू हुई थी. उनपर दीपक भारती और अनिल चौधरी ने आरोप लगाया था कि संजय कुमार, चापाकल, डीप बोरिंग और शौचालय निर्माण निर्माण के एवज में लाभुकों को अपने घर में बुलाकर अवैध रूप से पैसा वसूलते हैं.

Next Article

Exit mobile version