अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांडर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रखंड के चटवल करगे, रेगे, तिगोई अंबाटोली, मठटोली, हेसल घुघरी सहित अन्य गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. वहीं गांव में बैठक कर लोगों से राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 8:17 PM

मांडर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांडर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रखंड के चटवल करगे, रेगे, तिगोई अंबाटोली, मठटोली, हेसल घुघरी सहित अन्य गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. वहीं गांव में बैठक कर लोगों से राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. बताया गया अभाविप कि झारखंड प्रांत की ओर से शत प्रतिशत मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले एक सप्ताह से कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं. वोट फॉर भारत का कैंपेन चला रहे हैं. मांडर में चलाये गये अभियान में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदर्श प्रसाद, जिला संयोजक उत्कर्ष तिवारी, शिवम पाठक, ओम प्रणव, धीरज, सीताराम, विक्की राहुल, कुणाल, राजा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version