झारखंड में लगेंगे करीब 13.50 लाख स्मार्ट मीटर, गांवों में बनेंगे 72 नये कृषि फीडर

झारखंड में जून माह से बिजली नेटवर्क में सुधार को लेकर काम शुरू हो जाएगा. इसको लेकर दर्जनों कंपनियों ने टेंडर डाला है. इसके तहत राज्य में करीब साढ़े 13 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 72 नये कृषि फीडर बनाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar | April 4, 2023 5:47 AM

Jharkhand News: झारखंड में 3132 करोड़ की लागत से बिजली नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा. जून 2023 से रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत नेटवर्क विस्तार का काम शुरू हो जायेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी निविदा को खोल दिया गया है. एलएंडटी, एनसीसी जैसी करीब एक दर्जन कंपनियों ने निविदा डाला था. अभी निविदा का मूल्यांकन चल रहा है. जिसमें करीब 20 दिन लगेंगे. इसके बाद मई माह में वर्क अवार्ड कर दिया जायेगा और जून माह से काम शुरू हो जायेगा.

सभी एरिया बोर्ड में होगा नेटवर्क का विस्तार

बिजली नेटवर्क का विस्तार सात एरिया बोर्ड के तहत आने वाले सभी 24 जिलों में किये जायेंगे. गौरतलब है कि भारत सरकार आरडीएसएस के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम के लिए 4200 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति दी है. इस योजना से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में बिजली का बेहतर नेटवर्क स्थापित किया जा सकेगा.

13.41 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे

बताया गया कि योजना के तहत 24 जिलों में 13 लाख 41 हजार 306 स्मार्ट प्रीपेड मीटर भी लगाये जायेंगे. अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 72 नये कृषि फीडर बनाये जायेंगे. शहरी क्षेत्र के 11 केवी लाइन के तार को बदल कर कवर्ड किया जाना है. 25516 सर्किट किमी कवर्ड वायर लगाये जायेंगे. जिससे दुर्घटना की आशंका कम रहेगी.

Also Read: केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, 13 दिन तक प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय करेंगे कैंप

लंबे फीडर छोटे किये जायेंगे, लो वोल्टेज की समस्या होगी दूर

आरडीएसएस स्कीम के लंबे फीडरों को छोटा किया जायेगा. लंबे होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या आती है और लाइन लॉस भी होता है. फीडरों को नजदीक के सब स्टेशन से जोड़ कर छोटा किया जायेगा. 2200 सर्किट किमी फीडर के लिए तार लगाये जायेंगे. वहीं 5395 ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. हाइ वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत तार बदल कर वोल्टेज सही किये जायेंगे. कैपिसीटर, वीसीबी, एबी स्वीच जैसे उपकरणों की कमी दूर की जायेगी.

इन जिलों में बड़ी राशि खर्च की जायेगी

जिला : राशि

गिरिडीह, गोड्डा, देवघर : 414.77 करोड़

दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ : 177.21 करोड़

पलामू, लातेहार, गढ़वा : 417.79 करोड़

पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां : 494.98 करोड़

धनबाद व बोकारो : 415.48 करोड़

हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा : 435.92 करोड़

रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा : 776.22 करोड़

Next Article

Exit mobile version