Aaj Ka Mausam: झारखंड के 20 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, 29 अगस्त से फिर भारी बारिश

Aaj Ka Mausam: झारखंड के 20 जिलों में गुरुवार (28 अगस्त 2025) को कहीं-कहीं पर वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. रांची में बादल छाये रहने और दोपहर बाद एक-दो बार हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त 2025 से फिर भारी बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 28, 2025 6:03 AM

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले को छोड़ कर अन्य 20 जिलों में गुरुवार (28 अगस्त 2025) को कहीं-कहीं पर वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जतायी है. रांची में बादल छाये रहने और दोपहर बाद एक-दो बार हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 29 अगस्त 2025 से फिर भारी बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश का येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने 29 अगस्त 2025 को झारखंड के गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 30 और 31 अगस्त को रांची सहित रामगढ़, खूंटी, बोकारो, लोहरदगा, लातेहार, गुमला में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम पूर्वानुमान

रांची में हो चुकी है 1269.6 मिमी बारिश


बुधवार 27 अगस्त 2025 को रांची में डेढ़ मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक जमशेदपुर में 24.2 मिमी बारिश हुई. एक जून से अब तक झारखंड में 1004.5 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में 1269.6 मिमी बारिश हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज?


झारखंड में मानसून कमजोर रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. झारखंड में सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में 24.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान पाकुड़ में 36.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.

मौसम पूर्वानुमान