नहाने के क्रम में बंद खदान में डूबा युवक

करकट्टा गांव स्थित बंद खदान में नामकुम तेतरी टोली निवासी राजकुमार राय का 18 वर्षीय बेटा समीर कुमार डूब गया.

By RAJESH VERMA | August 17, 2025 11:07 PM

नामकुम.

थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव स्थित बंद खदान में नामकुम तेतरी टोली निवासी राजकुमार राय का 18 वर्षीय बेटा समीर कुमार डूब गया. वह अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहा था. हादसा रविवार देर शाम की है. पुलिस ने अपने स्तर से खदान से शव निकालने का प्रयास कीए परंतु सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार समीर अपने दो दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था़ वहां तीनों नहाने लगे. नहाने के दौरान समीर गहरे पानी में चला गया. दोस्त ने बचाने का प्रयास कियाए परंतु समीर डूब गया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, परंतु खदान गहरा होने की वजह से किसी ने पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी अपने स्तर से प्रयास किया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि खदान की गहरायी अधिक है. वरीय अधिकारियों व एनडीआरएफ को सूचना दी गयी है. सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव निकालने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है