समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है ज्ञानी : अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज
कुच्चू में श्री श्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें वें दिन यज्ञाचार्य पंडित रामदेव पांडेय ने मंत्रोच्चार कर देवी-देवताओं का पूजन, देवस्नान, महास्नान, प्रसाद वास्तुकर्म, द्रव्याधिवास पूजन कराया.
प्रतिनिधि, ओरमांझी. कुच्चू में श्री श्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें वें दिन यज्ञाचार्य पंडित रामदेव पांडेय ने मंत्रोच्चार कर देवी-देवताओं का पूजन, देवस्नान, महास्नान, प्रसाद वास्तुकर्म, द्रव्याधिवास पूजन कराया. शाम में वृंदावन के कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रीराम कथा कही. उन्होंने भरत व केवट से त्याग व भक्ति का बखान किया. कहा कि राम और भरत ने संपत्ति का बंटवारा नहीं किया, बल्कि विपत्ति का बंटवारा किया. केवट ने समर्पित भाव से भगवान राम के पैर धोये थे. महाराज ने वन गमन के समय श्री राम की भेंट उनके प्रिय सखा निषाद राज से कराया. तत्पश्चात गंगा नदी पार करने के लिए भगवान ने केवट से आग्रह किया. केवट ने कहा कि जब तक आप अपना पैर नहीं धुलवाएंगे, तब तक मैं आपको नदी पार नहीं कराऊंगा. अंत में भगवान को विवश होकर केवट से चरण धुलवाने पड़े. भगवान के चरण पकड़ने का अवसर केवट को मिला, जिससे उसके साथ-साथ उसकी समस्त पीढ़ी तर गयी. कहा आप सभी यदि सच्चे मन से भगवान की भक्ति करेंगे तो भगवान के दर्शन प्राप्त होंगे. उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों व उनके कृत्य का बखान किया. कहा कि सच्चा ज्ञानी ही समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है. मौके पर श्रीराम कथा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, विधायक राज सिन्हा, विधायक उज्जवल दास, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, राजेंद्र प्रसाद, गणेश मिश्र, कुणाल आजमानी, मुकेश काबरा, सुरेंद्र महतो, अरविंद कुमार, संजय कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, विजय आनंद सहित हजारों भक्त उपस्थित थे. कुच्चू में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ सह श्रीराम कथा के सातवें दिन फोटो .1 मां दुर्गा की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सम्मानित करते आयोजन समिति के लोग. ।2, कथा सुनकर झूमते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
