ज्रेडा के पूर्व निदेशक विमलेंदु को रिमांड पर लेगी एसीबी

रांची : ज्रेडा सोलर लैंप घोटाला मामले में ज्रेडा परियोजना के पूर्व निदेशक विमलेंदु को एसीबी रिमांड पर लेगी. एसीबी कोर्ट से आज उन्हें दो दिन के रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गयी है. 35 करोड़ रुपये के सोलर लैंप घोटाले के आरोपी विमलेंदु ने हाल ही में अदालत में आत्मसमर्पण किया था....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:40 PM

रांची : ज्रेडा सोलर लैंप घोटाला मामले में ज्रेडा परियोजना के पूर्व निदेशक विमलेंदु को एसीबी रिमांड पर लेगी. एसीबी कोर्ट से आज उन्हें दो दिन के रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गयी है. 35 करोड़ रुपये के सोलर लैंप घोटाले के आरोपी विमलेंदु ने हाल ही में अदालत में आत्मसमर्पण किया था.