नहीं शुरू हुई दो योजनाएं, पैसा पीएल खाते में

रांची: पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में कृषि विभाग की दो स्कीम शुरू ही नहीं हो पायी. इस स्कीम का पैसा निकाल कर कृषि विभाग ने पर्सनल लेजर एकाउंट (पीएल खाता) में डाल दिया है. वित्त विभाग ने विशेष परिस्थिति में यह पैसा निकाल कर पीएल खाता में डालने का निर्देश दिया है. इस पैसे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:50 AM
रांची: पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में कृषि विभाग की दो स्कीम शुरू ही नहीं हो पायी. इस स्कीम का पैसा निकाल कर कृषि विभाग ने पर्सनल लेजर एकाउंट (पीएल खाता) में डाल दिया है. वित्त विभाग ने विशेष परिस्थिति में यह पैसा निकाल कर पीएल खाता में डालने का निर्देश दिया है. इस पैसे को मई माह तक खर्च करने की अनुमति वित्त विभाग ने दी है.

कृषि विभाग को केंद्रांश छोड़ कर 1173.70 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इसमें 1053.82 करोड़ रुपये को खर्च बताया गया है. इसमें सौर ऊर्जा से संचालित सिंचाई स्कीम का पैसा भी शामिल है. इस स्कीम के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यह स्कीम मार्च माह तक शुरू नहीं हो पायी. इस कारण विशेष अनुमति लेकर पैसा को पीएल खाते में डाल दिया गया है. इसी तरह पंप सेट वितरण योजना के करीब 55 करोड़ रुपये निकाल कर उसे पीएल खाते में डाल दिया गया है. इन दोनों स्कीम को मई माह तक पूरा करने की चुनौती राज्य सरकार के पास है. विभाग ने समेति के खाते में करीब 135 करोड़ रुपये डाला है.
केंद्र से मिली राशि से 194 करोड़ खर्च : कृषि विभाग को केंद्र सरकार से कुल 285.60 करोड़ रुपये का आवंटन मिला था. इसमें से 194.49 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये. इसमें 156.35 करोड़ रुपये कृषि विभाग ने खर्च किये. कृषि विभाग को केंद्र सरकार से राज्य बागवानी मिशन, नेशनल मिशन फॉर सस्टनेबल एग्रीकल्चर, नेशनल फोजेक्ट ऑन मैनेजमेंट सॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी में 1.21 करोड़ तथा नेशनल मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी के लिए 19.29 करोड़ रुपये मिले थे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 23.96, नेशनल मिशन ऑन ऑयल सीड एंड ऑयल पाल्म में 1.64, परंपरागत कृषि विकास योजना में 2.03, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन में 2.80, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 16.56 तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में राज्य को 89.86 करोड़ रुपये मिले थे.
विभाग की स्कीम व खर्च (करोड़ रुपये में)
स्कीम निर्गत राशि खर्च
बीज पर अनुदान 79.90 72.70
कृषि प्रक्षेत्र में बीज उत्पादन 2.00 1.04
कृषि कार्ड योजना 1.00
प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार 3.00 2.61
गन्ना विकास योजना 1.50 1.32
कृषि क्लिनिक 3.00 1.91
समेकित तेलहन विकास योजना 2.47 2.78
सिंगल विंडो सेंटर की स्थापना 15.00 11.72
फेलो लैंड इंटू क्रॉप एरिया 43.00 30.54
डबल क्रॉपिंग राइस फेलो स्कीम 31.50 23.74
मोटा अनाज विकास योजना 2.95 1.82
कृषि यांत्रिकीकरण (महिला एसएचजी) 20.00 15.02
पंप सेट वितरण 60.00 55.68
सौर ऊर्जा उपकरण योजना 60.00 60.00
नर्सरी स्थापना व विकास 5.00 4.40
पौष्टिक फल पौध एवं सब्जी विकास 5.00 4.93
फूल उत्पादन 5.00 4.66
केला उत्पादन 5.00 4.31
एनएचएम गैर कार्यान्वित जिला 21.00 17.26
गुणवत्ता युक्त सब्जी की सैंपलिंग योजना 5.00 4.98
जैविक खाद योजना 2.00 1.99
किचन गार्डेन योजना 5.00 4.38
जल निधि 60.00 47.84
गुण नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापना 3.00 2.77
मिट्टी जांच से संबंधित भुगतान 4.00 3.00
स्कीम निर्गत राशि खर्च
आधारभूत संरचना के लिए 8.00 7.39
बंजर भूमि राइस फेलो 284.71 280.00
एक लाख डोभा 180.00 148.16
राज्य बागवानी मिशन 18.92 18.66
एनएमएसए 5.68 4.88
एनएमएसटी 11.48 10.73
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 16.38 15.30
नेशनल मिशन ऑन ऑयल सीड 1.17 0.90
परंपरागत खेती 1.35 1.35
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन 2.26 1.40
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 31.67 26.02
आरकेवीवाइ 42.97 35.81