जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क की मुहिम पर हुआ प्रभात खबर फेसबुक लाइव, देखें वीडियो

रांची : सिटीजन फाऊंडेशन ने कहा है कि जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क को बचाने की मुहिम में आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रभात खबर फेसबुक लाइव में आंदोलन की दिशा और इसके उद्देश्यों पर खुलकर बात की. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:27 PM

रांची : सिटीजन फाऊंडेशन ने कहा है कि जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क को बचाने की मुहिम में आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रभात खबर फेसबुक लाइव में आंदोलन की दिशा और इसके उद्देश्यों पर खुलकर बात की. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, हम व्यापारी के तौर पर नहीं, नागरिक के तौर पर निर्माण के विरोध में आगे आये हैं. उन्होंने कहा किहम सवाल पूछेंगे.जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना होगा. हमें हर चीज के बारे में जानने का पूरा हक है.

लाइव वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वर्ष 2012 से जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने की मुहिम में लगे आर. पी शाही ने कहा, मैंने इसे बचाने के लिए क्या नहीं किया. सभी को पत्र लिखे, आरटीआई डाला ब्यूरोक्रेट्स को लिखा, लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई.अब आंदोलन तेज करना पड़ा रहा है. हमने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. कैंडल मार्च निकालेंगे. मैं हर दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति समेत एक-एक व्यक्ति को, ट्वीट कर रहा हूं, जो हमारे आंदोलन को सफल बना सकते हैं.

दीपक मारू ने कहा, यह विडंबना ही है कि एक जायज मांग नहीं सुनी जा रही है. इसके लिए इतना आंदोलन करना पड़ रहा है.

अरुण कुमार खेमका ने कहा, अंगरेजों के जमाने में काम करने का जो सरकारी तरीका था, उसमें कुछ खास बदलाव नहीं आया है. सरकारें अब भी आम लोगों को उसी नजर से देखती हैं.
कनिष्क पोद्दार ने कहा, शहर में सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा नहीं है. बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं हैं. सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा, सरकारें अब सोशल मीडिया और सड़क दोनों जगह आंदोलन करने के बाद ही जागती हैं. दोनों का अपना महत्व है. योगेंद्र कुमार ओझा ने कहा, इस आंदोलन से कई लोग जुड़ रहे हैं, खुद आगे आ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि रांची की जो हरियाली है,वह बची रहे.