एक्सआइएसएस: डायमंड जुबिली बैच के छात्रों को दी गयी विदाई, विद्यार्थी जिम्मेवारी निभायेंगे

रांची: एक्सआइएसएस में हृयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनांस मैनेजमेंट व मार्केटिंग मैनेजमेंट 2015- 2017 बैच के 300 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी़ मौके पर डायरेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि 2015- 2017 बैच डायमंड जुबली बैच था और इस बैच के सभी विद्यार्थी डायमंड की तरह है़ं इसी साल अल्यूमिनी एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 5:37 AM
रांची: एक्सआइएसएस में हृयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनांस मैनेजमेंट व मार्केटिंग मैनेजमेंट 2015- 2017 बैच के 300 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी़ मौके पर डायरेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि 2015- 2017 बैच डायमंड जुबली बैच था और इस बैच के सभी विद्यार्थी डायमंड की तरह है़ं इसी साल अल्यूमिनी एसोसिएशन का गठन हुआ है़.
पासआउट विद्यार्थी अब एल्यूमिनी की जिम्मेवारी निभायेंगे़ अब तक 16 लाख का ऑफर: चीफ प्लेसमेंट को-आर्डिनेटर डॉ अमर तिग्गा ने बताया कि एक्सआइएसएस ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है़ अब तक 16 लाख रुपये तक का प्लेसमेंट मिला है़ औसत पैकेज 8़ 8 लाख का है़ कई बड़ी कंपनियां आयी हैं और कई आ रहीं है़ं सात अप्रैल को इंस्टीट्यूट का दीक्षांत समारोह है़
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया
इस मौके पर डैजलर्स, थंडर और पल्स ग्रुप के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ इस अवसर पर स्वरूप, शिवांगी, अनीशा, अंकिता, महीप, रवि तेजस्वी, असिस्टेंट डायरेक्टर फादर प्रदीप केरकेट्टा, प्रो एसआर शौक, प्राे एमएच अंसारी, प्रो एआर बोदरा, प्रो रत्नेश चतुर्वेदी, पो हिमाद्री सिन्हा, डॉ भाष्कर, प्रो एसआर रॉय व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version