पीएलएफआइ के छह नक्सली गिरफ्तार किये गये

सिमडेगा. पुलिस ने गुरुवार को जलडेगा के ओड़गा थाना क्षेत्र में छापामारी कर छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से तीन राइफल व कारतूस मिले है़ं जानकारी के मुताबिक, एसपी राजीव रंजन सिंह को सूचना मिली कि जलडेगा के परबा महुआटोली में सात-आठ पीएलएफआइ नक्सली बैठक कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 2:50 AM
सिमडेगा. पुलिस ने गुरुवार को जलडेगा के ओड़गा थाना क्षेत्र में छापामारी कर छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से तीन राइफल व कारतूस मिले है़ं जानकारी के मुताबिक, एसपी राजीव रंजन सिंह को सूचना मिली कि जलडेगा के परबा महुआटोली में सात-आठ पीएलएफआइ नक्सली बैठक कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने महुआटोली में नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया. इस पर नक्सली गोली चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन, पुलिस ने खदेड़ कर छह नक्सली को गिरफ्तार कर लिया़ जबकि दो नक्सली भागने में सफल हो गये.
पकड़े गये नक्सली : डिस्को उर्फ सचिन, दुबराज टोपना उर्फ लोला, राम टोपनो उर्फ बोंगा, नितमोहन कोंगाड़ी, रेमिश सुरीन व सिमोन कोंगाड़ी (सभी कामडारा के) हैं.
बरामद हथियार: 7.62 एमएम बोल्ट एक्शन तीन देसी राइफल, 7.62 एमएम की पांच गोली, 5.56 एमएम की दस गोली, पीएलएफआई का सादा लेटर पैड : 10, मोबाइल : तीन, सिम कार्ड : आठ के अलावा अन्य सामान.
पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. छह नक्सली गिरफ्तार किये गये है़ं छापामारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
राजीव रंजन सिंह, एसपी