दिल्ली से रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी, जल्द ही शुरू होगी रांची-टोरी रेल सेवा

रांची: रांची से टोरी के बीच सीधी रेल सेवा जल्द शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सादे समारोह में रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इधर, रांची में इससे संबंधित समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. उदघाटन के दिन सांकेतिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2017 8:00 AM
रांची: रांची से टोरी के बीच सीधी रेल सेवा जल्द शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सादे समारोह में रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इधर, रांची में इससे संबंधित समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. उदघाटन के दिन सांकेतिक रूप से यह ट्रेन चलेगी. अगले दिन से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुलेगी. फिलहाल, मंडल कार्यालय नौ मार्च को उदघाटन का दिन मानकर इसकी तैयारी कर रहा है. हालांकि, इस संदर्भ में कोई लिखित सूचना मंडल को नहीं मिली है. सूत्रों ने बताया है कि रांची से टोरी के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन का किराया 40 से 45 रुपये के बीच होने की संभावना है.
ट्रेन की प्रस्तावित समय सारिणी
रांची से टोरी
रांची से खुलेगी सुबह 9:30 बजे
लोहरदगा पहुंचेगी 11:00 बजे
लोहरदगा से खुलेगी 11:05 बजे
बड़कीचांपी पहुंचेगी 11:25 बजे
बड़कीचांपी से खुलेगी 11:27 बजे
बोदा पहुंचेगी 11:48 बजे
बोदा से खुलेगी 11:50 बजे
टोरी पहुंचेगी दोपहर 12:05 बजे
टोरी से रांची
टोरी से खुलेगी दोपहर 2:45 बजे
बोदा पहुंचेगी 3:00 बजे
बोदा से खुलेगी 3:02 बजे
बड़कीचांपी पहुंचेगी 3:28 बजे
बड़कीचांपी से खुलेगी 3:30 बजे
लोहरदगा पहुंचेगी 3:50 बजे
लोहरदगा से खुलेगी 3:55 बजे
रांची पहुंचेगी शाम 5:25 बजे

Next Article

Exit mobile version