रांची पहुंचे राजनाथ सिंह , कहा – लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं

रांची :गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रांची के दौरे में हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में नक्सलवाद की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. नोटबंदी का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:02 AM

रांची :गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रांची के दौरे में हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में नक्सलवाद की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. नोटबंदी का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से नक्सली गुटों को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है.

गृहमंत्री ने सीआईएसएफ के ईस्टर्न सेक्टर के हेडक्वार्टर की आधारशिला रखी. उन्होंने इस अवसर परसाइबर आतंकवाद के खतरे की बात करते हुए कहा कि सीआईएसएफ को साइबर आतंक की चुनौतियों को निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. गृहमंत्री ने रेसिडेंशियल रिजर्व बटालियन भवन, डॉग यूनिवर्सिटी व ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन भी किया.