बोले CM रघुवर, धर्मांतरण करानेवालों की जगह होटवार जेल

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई लोभ, लालच और भय दिखा कर धर्मांतरण कराता है, तो यह गैर संवैधानिक है. हम संविधान का पालन करनेवाले हैं. राजधर्म का पालन करेंगे.ऐसा करानेवालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की जगह होटवार जेल है. सीएम रविवार को केंद्रीय सरना समिति की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:19 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई लोभ, लालच और भय दिखा कर धर्मांतरण कराता है, तो यह गैर संवैधानिक है. हम संविधान का पालन करनेवाले हैं. राजधर्म का पालन करेंगे.ऐसा करानेवालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की जगह होटवार जेल है. सीएम रविवार को केंद्रीय सरना समिति की ओर से आयोजित करम मिलन समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में किया गया था.
गंदी राजनीति करनेवालों को पहचानें : मुख्यमंत्री ने कहा : मेरा एक ही लक्ष्य, 70 साल से जो आदिवासियों के नाम पर दुकान चला रहे हैं, उनकी दुकान बंद हो. आदिवासियों के नाम पर गंदी राजनीति करनेवालों को पहचानने की जरूरत है. इन लोगों से पूछना चाहिए कि 70 साल में उन्होंने क्या किया. आदिवासी गरीब क्यों हैं.
संस्कृति पर हो रहे हमले : उन्होंने कहा : जब देश गुलाम था, तब से कुछ शक्तियां लगी हुई हैं कि गरीबी पनपती रहे और हमारी संस्कृति पर हमले होते रहे. मैंने तय किया है कि हमारी सरकार झारखंड की संस्कृति, पहचान को अक्षुण्ण रखेगी़ इसे कोई नष्ट न करे, यह सरना समिति की भी जिम्मेवारी है. सीएम ने कहा : नौजवान उस शक्ति को पहचानें, जो लोगों को बरगलाना चाहती है और छोटानागपुर की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है. सरकार मानकी, मुंडा, पाहन, मांझी, परगना का सम्मान स्थापित करेगी़ ये संस्कृति के धरोहर हैं और सरकार इस धरोहर को सशक्त करेगी़ जब पिछड़े आदिवासी, समाज का हर व्यक्ति विकसित हो जायेगा, तो विदेश शक्ति की दाल नहीं गलेगी़
सरकार धर्मांतरण बिल लाये,ताकि राज्य में धर्मांतरण न हो़ सरकार आदिवासियों का विकास कर रही है, लेकिन एक खास वर्ग लोगों को बरगला रहा है़
– आशा लकड़ा, मेयर
सरना और ईसाई न कभी एक थे, न एक हैं, न कभी एक होंगे़ कुछ दलाल आदिवासियों को बरगला रहे है़ं उनका हुक्का- पानी बंद कर दिया जाये़
– फूलचंद तिर्की, अध्यक्ष, केंद्रीय सरना समिति
कुछ आदिवासी सीएम के अच्छे कामों को मुद्दा बना रहे है़ं आदिवासियों को दिगभ्रमित कर रहे है़ं मुख्यमंत्री कभी भी आदिवासियों- मूलवासियों का हक नहीं छीन सकते़
– रामटहल चौधरी, सांसद