फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को लोगों ने पीटा, गिरफ्तार

रांची : एकरा मसजिद के समीप हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट ग्वाला टोली में दवा दुकानों की दवा और कागजात चेक करनेे के नाम पर वसूली करते एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार को दुकानदार व अन्य लोगों ने पकड़ा़ उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया़ वह मूल रूप से नालंदा जिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2016 3:37 AM
रांची : एकरा मसजिद के समीप हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट ग्वाला टोली में दवा दुकानों की दवा और कागजात चेक करनेे के नाम पर वसूली करते एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार को दुकानदार व अन्य लोगों ने पकड़ा़ उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया़ वह मूल रूप से नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र का निवासी है़ इस संबंध में ग्वाला टोली की शम्स दवा दुकान के संचालक ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नवनीत कुमार को जेल भेजा जायेगा़.
नवनीत कुमार बी फार्मा (फर्मासिस्ट) डिग्रीधारी है़ उसकी डिग्री के अाधार पर मेन रोड की एक दवा दुकान का लाइसेंस बना हुआ है़ बताया जाता है कि वह सेंट्रल स्ट्रीट के ग्वाला टोली चौक की कई दवा दुकानों में जाकर अपने को ड्रग इंस्पेक्टर बता कर वसूली कर रहा था़ होम्योपैथिक दवा दुकान की संचालिका ने उसे 200 रुपये भी दे दिये थे़.

वह अन्य दुकानदारों से भी वसूली करने का प्रयास कर रहा था़ उसी दौरान लोगों को शक हो गया़ दुकानदारों ने जब उसका परिचय पत्र मांगा, तो वह नहीं दिखा पाया़ उसके बाद अन्य अधिकारियों से उसके संबंध में जानकारी ली गयी, लेकिन नवनीत कुमार के नाम से कोई ड्रग इंस्पेक्टर नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया़ बताया जाता है कि इसी प्रकार का फर्जी ड्रग इस्पेक्टर बन कर कांके में कई दवा दुकानों से वसूली की जा चुकी है़

Next Article

Exit mobile version