झारखंड की आइपीएस कुसुम पुनिया बरखास्त

रांची. केंद्र सरकार ने झारखंड कैडर की आइपीएस अधिकारी कुसुम पुनिया को बरखास्त कर दिया है. कुसुम पुनिया वर्ष 2010 बैच की आइपीएस हैं और अभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. वह स्पेशल ब्रांच और जामताड़ा में एसपी के पद पर काम कर चुकी हैं. ... जानकारी के मुताबिक कुसुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 1:34 AM
रांची. केंद्र सरकार ने झारखंड कैडर की आइपीएस अधिकारी कुसुम पुनिया को बरखास्त कर दिया है. कुसुम पुनिया वर्ष 2010 बैच की आइपीएस हैं और अभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. वह स्पेशल ब्रांच और जामताड़ा में एसपी के पद पर काम कर चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक कुसुम पुनिया ने स्वीमिंग की परीक्षा पास नहीं की थी. इस कारण उनका प्रोबेशन पीरियड खत्म नहीं हुआ था. नियमानुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को नौकरी ज्वाइन करने के चार साल के भीतर सभी तरह की परीक्षाएं पास करनी होती है. तभी उनकी सेवा नियमित की जाती है. इस तरह कुसुम पुनिया की सेवा नियमित ही नहीं हुई.

चार साल के दौरान नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए), हैदराबाद ने कई बार कुसुम पुनिया को ट्रेनिंग पूरी करने के लिए पत्र लिखा. पर वह तय समय पर नहीं पहुंचीं, जिसके बाद एनपीए ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी. एनपीए की सूचना के आधार पर पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर कुसुम पुनिया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया था. पुलिस मुख्यालय के जरिये कुसुम पुनिया ने अपना स्पष्टीकरण गृह विभाग को दिया था, जिसे गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया था.