रांची में बोले राजनाथ, आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीत होगी

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीतेगा और कोई भी शक्ति उसे सफलता हासिल करने से रोक नहीं सकती है.सिंह ने भाजपा की महानगर इकाई द्वारा आयोजित ‘हरियाली शपथ समारोह और लोकतंत्र बचाओ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ जीतेंगे.” जम्मू कश्मीर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2016 10:17 PM

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीतेगा और कोई भी शक्ति उसे सफलता हासिल करने से रोक नहीं सकती है.सिंह ने भाजपा की महानगर इकाई द्वारा आयोजित ‘हरियाली शपथ समारोह और लोकतंत्र बचाओ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ जीतेंगे.” जम्मू कश्मीर में कल आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के आठ जवानों के शहीद होने पर दुख प्रकट करते हुए सिंह ने कहा कि बहादुर सुरक्षाकर्मियों को दो आतंकवादियों ने मार डाला.

उन्होंने कहा कि पडोसी देश का रवैया वैसा नहीं है, जैसा इसे होना चाहिए था. सिंह ने याद किया कि उन्होंने पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा सीमा पर डेढ साल पहले पांच नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद उन्होंने महानिदेशक को स्थायी आदेश दिया था.सिंह ने कहा कि डीजी ने उनसे कहा था कि भारतीय पक्ष द्वारा बातचीत के लिए सफेद ध्वज दिखाए जाने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया था। उन्होंने स्थायी आदेश दिया था कि अपनी तरफ से पहले गोली नहीं चलाई जाए लेकिन अगर उस तरफ से एक भी गोली चले तो ‘फिर भूल जाएं कि हमने कितनी गोलियां चलाईं. ‘

Next Article

Exit mobile version