राजधानी रांची में भूमिगत केबल से जुड़े 54 ट्रांसफार्मर

राजधानी में बिजली की तारों को भूमिगत बिछाने का काम जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 40 किलोमीटर जमीन के अंदर तार बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 6:53 AM

रांची : राजधानी में बिजली की तारों को भूमिगत बिछाने का काम जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 40 किलोमीटर जमीन के अंदर तार बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें 32 किलोमीटर 33 केवी हाइटेंशन तार हैं, जिनसे पावर सबस्टेशन को जोड़ा गया है. रांची के सभी छह डिविजन के अंदर 11 केवी लाइन से 54 ट्रासंफार्मर को जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है.

अंडरग्राउंड केबल पूरे शहर में बिछाई जानी है. फिलहाल शहर के दो दर्जन प्रमुख स्थानों पर बिजली तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए केइआइ कंपनी काम कर रही है. इन इलाकों में पूरा हो गया काम : कोकर इलाके के एमइएस ब्रिज क्रॉसिंग, महादेव मंडा से नामकुम पीएसएस, हटिया से विधानसभा, हटिया ग्रिड से मदर डेयरी, नामकुम ग्रिड से महादेव मंडा कोकर, तुपुदाना पीएसएस से एयरपोर्ट स्विच, मदर डेयरी से इंडस्ट्रियल एरिया, आइआइएम से रातू कैंपस एरिया, आइआइएम से राजभवन कैंपस एरिया, आइआइएम से कांके और ब्रांबे कैंपस एरिया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version