वारदात: लेवी की मांग को लेकर बंद कराया था निर्माण कार्य, उग्रवादी संतोष गंझू गिरफ्तार

रांची: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियाें ने 25 लाख की लेवी की मांग को लेकर सिकिदिरी के नागाबेड़ा में पथ निर्माण का काम बंद करवा दिया था. इस घटना में शामिल एक उग्रवादी संतोष भोक्ता उर्फ संतोष गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह रामगढ़ का रहनेवाला है़ उसने पुलिस के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 5, 2015 1:33 AM
रांची: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियाें ने 25 लाख की लेवी की मांग को लेकर सिकिदिरी के नागाबेड़ा में पथ निर्माण का काम बंद करवा दिया था. इस घटना में शामिल एक उग्रवादी संतोष भोक्ता उर्फ संतोष गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह रामगढ़ का रहनेवाला है़ उसने पुलिस के समक्ष कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़

शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि संतोष दो जुलाई की देर रात हुंडरू फॉल पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य को लेवी की मांग को लेकर बंद कराने और नाइट गार्ड के साथ मारपीट की घटना में शामिल था़ इसके अलावा वह वर्ष 2014 में मुरी ओपी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड और ओरमांझी थाने में वर्ष 2015 को कांड संख्या 33/ 15 के अंतर्गत दर्ज एक मामले में शामिल रहा था़ ज्ञात हो कि गत 12 जुलाई को भी नागाबेड़ा गांव में दोपहर लगभग एक बजे तीन बाइक से छह लोग पहुंचे थे. सभी ने पथ निर्माण करा रही कंपनी के साइट इंचार्ज प्रेम शंकर साहू के साथ मारपीट की थी. वहीं कर्मचारियों से मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे. साथ ही धमकी भी दे गये थे.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि संतोष के सहयोगी उग्रवादी राधे महतो और बहादुर गंझू को पूर्व में रामगढ़ से गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके पास से दो कारबाइन, कारतूस व देसी कट्टा बरामद किये जा चुके हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले में संतोष का नाम सामने आने बाद डीएसपी अनिल शंकर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम में सिकिदिरी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, ओरमांझी थाना के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट रूपेश मधुवाल के अलावा एसएसबी के जवान और जिला पुलिस के जवान शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version