सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 503 आवेदन मिले, 283 का निष्पादन

बेड़ो के डोरंडा और करकारी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By KEDAR MAHTO BERO | November 22, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

प्रखंड के डोरंडा व करकारी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने 503 आवेदन दिये. जिसमें 282 का तत्काल निष्पादन किया गया. पंचायत भवन प्रांगण में सभी विभागों ने स्टाॅल लगाये और ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने भी संबंधित विभागों के स्टॉल पर आवेदन दिये. बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि कार्यक्रम के तहत हमारा प्रयास है कि हम पंचायत के सभी गांव में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया सरिता एक्का, मुखिया महावीर उरांव, बीपीओ संजय तिर्की, डॉ राकेश रंजन, पुरुषोत्तम भाई पटेल, अभय आशीष कोया, सुरेश लिंडा, मकबूल अंसारी, नीरज लकड़ा आदि उपस्थित थे.

बेड़ो के डोरंडा और करकारी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बेड़ो फोटो- आवेदन जमा करते ग्रामीण.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है