रिम्स से लावारिस कार बरामद

रांची : रिम्स इमरजेंसी के पास एक लावारिस कार (जेएच-02के -6583) पांच दिनों से खड़ी थी. पहले तो रिम्स कर्मियों ने सोचा कि किसी डॉक्टर की वह कार है, लेकिन पांच दिनों तक वह वहीं पड़ी रही. तब मंगलवार को रिम्स कर्मियों ने इसकी सूचना बरियातू पुलिस को दी. बरियातू पुलिस ने कार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:26 AM
रांची : रिम्स इमरजेंसी के पास एक लावारिस कार (जेएच-02के -6583) पांच दिनों से खड़ी थी. पहले तो रिम्स कर्मियों ने सोचा कि किसी डॉक्टर की वह कार है, लेकिन पांच दिनों तक वह वहीं पड़ी रही. तब मंगलवार को रिम्स कर्मियों ने इसकी सूचना बरियातू पुलिस को दी. बरियातू पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है.