Ranchi News : हजारीबाग व डालटनगंज में 466 मकानों का होगा आवंटन
आवास बोर्ड ने मांगे आवेदन, हजारीबाग में 218 फ्लैट और डालटनगंज में 220 मकान व 18 भूखंडों का होगा आवंटन
रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा हजारीबाग और डालटनगंज में 466 मकान, फ्लैट, भूखंड का आवंटन किया जा रहा है. इसके लिए आवास बोर्ड द्वारा इच्छुक लोगों से आवेदन मांगा गया है. आवास बोर्ड के पास नौ लाख रुपये से लेकर 32 लाख रुपये मूल्य तक के फ्लैट या आवास हैं. इच्छुक लोग फ्लैट या भूखंड के लिए 16 मई से लेकर 16 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 18 जुलाई को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया जायेगा. बताया गया कि हजारीबाग में 218 फ्लैट और डालटनगंज में 220 मकान व 18 भूखंडों का आवंटन किया जायेगा. इसमें एसटी, एससी, पिछड़े वर्ग, दिव्यांग व सैन्य सेवा के लोगों के लिए भी मकान आरक्षित किये गये हैं.
इन श्रेणी के लोग कर सकते हैं आवेदन
आवास बोर्ड की शर्तों के अनुसार आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (इडब्ल्यूएस) कैटेगरी में सालाना तीन लाख रुपये तक आय वाले आ सकते हैं. अल्प आय वर्ग (एलआइजी) की श्रेणी में तीन से छह लाख तक की सालाना आय वाले आ सकते हैं. मध्यम आय वर्ग (एमआइजी) में छह लाख से 12 लाख तक के सालाना आय वाले हैं. वहीं उच्च आय वर्ग (एचआइजी) में 12 लाख से अधिक आय वाले हैं.किस वर्ग के लिए कितने फ्लैट
हजारीबागकैटगरी-वर्गफीट-संख्या-कीमत(प्रति यूनिट रुपये)एमआइजी-808 (2 बीएचके)- 22 -2731630एमआइजी-1240 (2 बीएचके)- 30 -3239919एमआइजी-808 (2 बीएचके न्यू)- 66 -2612519
इडब्ल्यूएस-364 (1 बीएचके)-103-924555डालटनगंज (मकान)
कैटेगरी-वर्गफीट-संख्या-कीमत (प्रति यूनिट रुपये)
एमआइजी-606-16-3393150एमआइजी-606-10-3515550एमआइजी-606-23-3393152एलआइजी-330-40-2012832
इडब्ल्यूएस-220-131-1125880भूखंडएमआइजी-1800-24-2088000एमआइजी-2100-01-2436000
एचआइजी-2100-25-2436000रांची में भी बचे हुए फ्लैट के लिए शीघ्र मंगाया जायेगा आवेदन
हरमू, अरगोड़ा व बरियातू में नौ अप्रैल को आवास बोर्ड ने ई-लॉटरी के माध्यम से 181 में 57 फ्लैटों का आवंटन किया था. शेष बचे हुए फ्लैट के आवंटन के लिए दोबारा से प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आवास बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह तक इसके लिए भी दोबारा से आवेदन मंगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
