मरकज -ए- अदब -ओ -साइंस का दीक्षांत समारोह (पढ़ लें)
संवाददाता रांची मरकज -ए-अदब- ओ – साइंस का 16वां दीक्षांत समारोह वाइएमसीए वीटीसी कांटाटोली में संपन्न हुआ. जिसमें सज्जाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व सज्जाद कंप्यूटर गाइडेंस एंड ट्रेनिंग सेंटर में एक साल का कंप्यूटर एप्लिकेशन, बिजनेस एकाउंटिंग व मल्टीलिंगुअल टीटीपी पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 114 डिप्लोमा व अवार्ड दिये गये. इस अवसर पर रांची […]
संवाददाता रांची मरकज -ए-अदब- ओ – साइंस का 16वां दीक्षांत समारोह वाइएमसीए वीटीसी कांटाटोली में संपन्न हुआ. जिसमें सज्जाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व सज्जाद कंप्यूटर गाइडेंस एंड ट्रेनिंग सेंटर में एक साल का कंप्यूटर एप्लिकेशन, बिजनेस एकाउंटिंग व मल्टीलिंगुअल टीटीपी पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 114 डिप्लोमा व अवार्ड दिये गये. इस अवसर पर रांची विवि के वीसी प्रो रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह ट्रस्ट सामान्य पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त दक्षता निर्माण के विभिन्न कार्यक्रमों पर भी ध्यान दे रहा है. यह हर्ष का विषय है . बिशप चार्ल्स सोरेंग ने कहा कि बच्चे दूसरों के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना रखें. रविवार को हुए इस समारोह की अध्यक्षता प्रो कैसर जोहा आलम ने की. सीएस झा, प्रो एए खान, प्रो अहमद सज्जाद, तारिक साजिद, डॉ रफत व अन्य उपस्थित थे.
