मैट्रिक व इंटर के प्रखंड टॉपर सहित 280 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 8:37 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मैट्रिक की प्रखंड टॉपर बबली भगत, इंटर के कला संकाय के प्रखंड टॉपर श्रवण कुमार, कॉमर्स के प्रखंड टॉपर सोहेब अंसारी, विज्ञान के प्रखंड टॉपर सकलेन इमरान सहित बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 280 छात्रों को स्व राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. समारोह में ब्लाइंड स्कूल चान्हो की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. कृषि मंत्री ने कहा कि यह सम्मान छात्रों की सफलता की पहली सीढ़ी मात्र है. छात्रों को अपनी सफलता पर इतराने के बजाय, इससे सीख लेकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर कदम बढ़ाना होगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जीवन में मेहनत करनेवालों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. संचालन मुबारक हुसैन ने किया. मौके पर बीडीओ बरुण कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीपीओ इम्तियाज, निर्मल बड़ाइक, दिलीप सिंह, इश्तियाक, मोजीबुल्लाह, शिव उरांव, महादेव उरांव, मंगलेश्वर उरांव, जुल्फेकार अंसारी, जावेद, झरिता उरांव, प्रियंका उरांव आदि मौजूद थे.

चान्हो में स्व राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

चान्हो 3, सम्मान समारोहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है