दो दलों की मदद से बनेगी सरकार (ज्योतिष)
डॉ नरेंद्र कुुमारमध्य प्रदेश चुनाव के समय दो ग्रह शनि एवं गुरु उच्च राशि में थे, इस कारण बीजेपी को पूर्ण लाभ मिला. इस चुनावों में भाजपा की सरकार बनने की संभावना है, लेकिन उसे आजसू के अलावा एक और दल की मदद लेनी होगी. वर्तमान में झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण 25 नवंबर […]
डॉ नरेंद्र कुुमारमध्य प्रदेश चुनाव के समय दो ग्रह शनि एवं गुरु उच्च राशि में थे, इस कारण बीजेपी को पूर्ण लाभ मिला. इस चुनावों में भाजपा की सरकार बनने की संभावना है, लेकिन उसे आजसू के अलावा एक और दल की मदद लेनी होगी. वर्तमान में झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण 25 नवंबर 2014 को 13 सीट और द्वितीय चरण दो दिसंबर को हुआ. इस समय शनि, बुध और शुक्र के अस्त रहने के कारण 34 सीटों के चुनाव में बीजेपी को कम व अन्य पार्टियों को लाभ मिलेगा. तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 47 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है. इस समय ग्रह की स्थिति मंगल और गुरु दोनों उच्च राशि में हैं. मंगल मकर में सूर्य के नक्षत्र में है, जबकि गुरु कर्क में चंद्रमा के नक्षत्र में है. शनि वृश्चिक में गुरु के नक्षत्र में है. शनि, मंगल और गुरु की त्रिग्रही योग होने के कारण बीजेपी को अत्यधिक सीटों पर मत मिलने की पूर्ण संभावना है. अनुमान के अनुसार बीजेपी को 30 सीटें प्राप्त होने की संभावना है. बीजेपी अन्य पार्टियों के साथ मिल कर ही सरकार बनाने की संभावना प्रबल दिख रही है. इसमें बीजेपी को 30, जेएमएम को 21, कांग्रेस को नौ, जेवीएम को पांच, आजसू को पांच, आरजेडी को चार और अन्य दलों को सात सीटें मिलने की संभावना है.
