बेरा को सैक्रामेंटो काउंटी सीट जीतने का भरोसा
एजेंसियां, वाशिंगटनकांग्रेस के भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्य एमी बेरा को भरोसा है कि वह सैक्रामेंटो काउंटी सीट जीत जायेंगे. चुनाव में वह अपने मतों में 1,650 मतों का इजाफा करते हुए रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच चुके हैं और बड़ी संख्या में मतों की गणना अभी की जानी है. साथ ही, बेरा को मिले […]
एजेंसियां, वाशिंगटनकांग्रेस के भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्य एमी बेरा को भरोसा है कि वह सैक्रामेंटो काउंटी सीट जीत जायेंगे. चुनाव में वह अपने मतों में 1,650 मतों का इजाफा करते हुए रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच चुके हैं और बड़ी संख्या में मतों की गणना अभी की जानी है. साथ ही, बेरा को मिले मतों में कमी अब घट कर मात्र 530 रह गयी है. वर्तमान कांग्रेस में बेरा एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं और चार नवंबर को हुए चुनाव के दिन वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी दौग ओजे से कई हजार मतों से पीछे थे. कई मतों की गणना बाकी है, लेकिन कैलिफोर्निया के सातवें जिले में अभी भी टक्कर कांटे की है. बेरा ने कहा कि मंगलवार का दिन अच्छा है. जैसा कि मैंने कहा, इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से सैक्रामेंटो काउंटी के मतदाता पंजीयक के पास पेशेवर कर्मी हैं और हमें उन्हें उनका काम करने देना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक मत गिना जाये.’
