दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ओपो आर5 लांच

एजेंसियां, सिंगापुरओपो आर5 स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी दो सबसे बड़ी खासियतें हैं. यह कंपनी का पहला 64 बिट स्मार्टफोन है. इसके अलावा यह दुनिया में सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसकी मोटाई केवल 4.85 मिलीमीटर है. इस फोन का फ्रेम 3डी-वेल्डेड एल्युमिनियम अलॉय से बना है. इसका फ्रेम हाथ से पॉलिश किया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, सिंगापुरओपो आर5 स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी दो सबसे बड़ी खासियतें हैं. यह कंपनी का पहला 64 बिट स्मार्टफोन है. इसके अलावा यह दुनिया में सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसकी मोटाई केवल 4.85 मिलीमीटर है. इस फोन का फ्रेम 3डी-वेल्डेड एल्युमिनियम अलॉय से बना है. इसका फ्रेम हाथ से पॉलिश किया जाता है. पतलेपन के मामले में ओपो आर5 ने जियोनी एस5.1 को पीछे छोड़ा है. जियोनी का स्मार्टफोन 5.1 मिलीमीटर पतला था और अब तक सबसे पतला फोन था.खास फीचर्सकीमत 499 डॉलर (करीब 30,600 रु पये)1920़1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का एमोलेड डिस्प्लेबेस्ट ब्राइटनेस, बहुत कम रिफ्लेक्टिविटी और हाइ-ऐक्यूरेट कलर्स वाला डिस्प्ले64 बिट के दो प्रोसेसर वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर फोनएड्रिनो 405 जीपीयूप्रोसेसर ठंडा रखने के लिए लिक्विड मेटल और फेज-चेंज मटीरियल का इस्तेमाल13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा2000 एमएएच की बैटरी मिनी रैपिड चार्ज टेक्नॉलजी की वजह से फोन बहुत जल्द चार्ज होगा

Next Article

Exit mobile version