पतराहातू में सफाई अभियान चलाया

सिल्ली. ग्रामीण विकास समिति पतराहातू की ओर से पतराहातू के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया़ इस मौके पर धीरज कुमार साहू, मुकेश साहू, सुजीत महतो, भूपेन भगत, रघुनाथ साहू, द्वारिका साहू व नारायण साहू आदि शामिल थे़ बंद का असरदार: सिल्ली. भाकपा माओवादियों की ओर से बुलाये गये बंद का मुरी, सिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:02 PM

सिल्ली. ग्रामीण विकास समिति पतराहातू की ओर से पतराहातू के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया़ इस मौके पर धीरज कुमार साहू, मुकेश साहू, सुजीत महतो, भूपेन भगत, रघुनाथ साहू, द्वारिका साहू व नारायण साहू आदि शामिल थे़ बंद का असरदार: सिल्ली. भाकपा माओवादियों की ओर से बुलाये गये बंद का मुरी, सिल्ली में असर देखा गया़ सुबह से ही दुकानें बंद रही. लंबी दूरी की गाडि़यां नहीं चली. कुछ छोटे वाहन चलते दिखे. रेल परिचालन सामान्य रहा़ मुरी: तार की चोरीसिल्ली. मुरी-बरकाकाना रेलखंड पर रविवार की रात चोरों ने एक पोल तक ओएचइ तार चोरी कर ली़ इस संबंध में आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.