चहारदीवारी से मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू

फोटो: मिशन मैदान में लाल झंडा गाड़ते ग्रामीण व सभा को संबोधित करते जिप सदस्य मसूद आलममैदान में झंडा गाड़ामांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णयइटकी. मिशन खेल मैदान को चहारदीवारी से मुक्त करने व महुवाटोली व खोरखाटोली के लिए आम रास्ता की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत मंगलवार को की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 5:59 PM

फोटो: मिशन मैदान में लाल झंडा गाड़ते ग्रामीण व सभा को संबोधित करते जिप सदस्य मसूद आलममैदान में झंडा गाड़ामांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णयइटकी. मिशन खेल मैदान को चहारदीवारी से मुक्त करने व महुवाटोली व खोरखाटोली के लिए आम रास्ता की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत मंगलवार को की गयी. इस क्रम में मैदान को चिह्नित करते हुए ग्रामीणों ने लाल झंडा गाड़ा व आम रास्ता का स्वरूप दिया. बाद में मैदान में आमसभा आयोजित की गयी. सभा को मुख्य वक्ता के रूप में विधायक बंधु तिर्की व जिप सदस्य मसूद आलम ने संबोधित किया. वक्ताओं ने मांगों का समर्थन करते हुए मांग पूरी होने तक शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया. सभा को सीएनआई चर्च के पादरी सामुवेल भुईयां सहित अन्य ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मुखिया रोजदानी तिग्गा ने की. संचालन असलम जमाल ने किया. मौके पर लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, रमेश महली, राजेन किस्पोट्टा, नंदलाल महतो, बलराम गोप, विष्णु महली व सुनीता केरकेट्टा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version