सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए बनेगी फोर लेन सड़क

फुटपाथ व ड्रेनेज की होगी बेहतर व्यवस्था14 करोड़ से बनेगा रोड जमीन अधिग्रहण पर 20 करोड़ होंगे खर्चप्रमुख संवाददातारांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए बेहतर सड़क बनायी जायेगी. रिंग रोड होते हुए मनातू के आगे यूनिवर्सिटी तक जाने के लिए फोर लेन युक्त उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बनायी जायेगी. यूनिवर्सिटी से लेकर कुछ दूरी तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

फुटपाथ व ड्रेनेज की होगी बेहतर व्यवस्था14 करोड़ से बनेगा रोड जमीन अधिग्रहण पर 20 करोड़ होंगे खर्चप्रमुख संवाददातारांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए बेहतर सड़क बनायी जायेगी. रिंग रोड होते हुए मनातू के आगे यूनिवर्सिटी तक जाने के लिए फोर लेन युक्त उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बनायी जायेगी. यूनिवर्सिटी से लेकर कुछ दूरी तक फुटपाथ का निर्माण भी कराया जायेगा. ड्रेनेज की भी व्यवस्था होगी, ताकि सड़क की वजह से शैक्षणिक संस्थान का लुक बेहतर हो. सड़क के निर्माण पर कुल 34 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें से 14 करोड़ रुपये सड़क बनाने पर, जबकि 20 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च किये जायेंगे. 1.8 लंबी सड़क बननी है. फिलहाल सड़क के लिए 150 फीट चौड़ी जमीन ली जायेगी. यहां का अधिकतर भू-खंड रैयती है. ऐसी स्थिति में लोगों को मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण किया जायेगा.रिंग रोड बने बिना सार्थक नहीं होगाजब तक रिंग रोड (फेज सात) का निर्माण नहीं होगा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सड़क बनाना सार्थक नहीं होगा. बिना रिंग रोड बनाये, इसका लाभ नहीं मिलेगा. पथ निर्माण विभाग रिंग रोड बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version