धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

खलारी. खलारी, मैक्लुस्कीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रात 12 बजते ही मंदिर घंटी व शंख ध्वनि से गूंज उठे. भगवान के जन्म के साथ ही लोगों ने जयकारा लगाये. उसके बाद भगवान श्री कृष्ण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

खलारी. खलारी, मैक्लुस्कीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रात 12 बजते ही मंदिर घंटी व शंख ध्वनि से गूंज उठे. भगवान के जन्म के साथ ही लोगों ने जयकारा लगाये. उसके बाद भगवान श्री कृष्ण को फूल के पालना में रखा गया और भक्तों ने बारी-बारी से पालने को झूलाया. इस अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन हुआ. नर्मदेश्ववर शिव मंदिर डकरा में जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बिगन सिंह भोगता, सत्यनारायण चौबे, शैलेश सिंह, रीतलाल, अरविंद कुमार सिंह, विजय राम, प्रमोद पाठक आदि की भूमिका सराहनीय रही. इधर, केडी स्थित राम जानकी मंदिर, पहाड़ी मंदिर, करकट्टा शिव मंदिर, लपरा शिव मंदिर, धमधमिया, दूली, मोहननगर, राय, चूरी सहित कई जगहों पर लोगों ने भगवान का जन्मोत्सव मनाया. भगवान को सिंघाड़ा का हलुआ तथा फलों का भोग लगाया गया. रामजानकी मंदिर में आरा से आयी भजन मंडली के लोगों ने रातभर अपनी गीतों से भक्तों को झुमाते रहे.

Next Article

Exit mobile version