पढ़ाई के लिए मोबाइल से दूरी बनायी

जैक इंटर परीक्षा के कॉमर्स संकाय की सेंकेंड स्टेट टॉपर रिया कुमारी ने 94.4% अंक हासिल किये हैं.

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 1:14 AM

कॉमर्स संकाय की सेंकेंड स्टेट टॉपर रिया कुमारी ने 94.4% अंक हासिल किये हैं. इंग्लिश में 91, अकाउंट्स में 96, बिजनेस स्टडीज में 94, कंप्यूटर साइंस में 93 और बिजनेस मैथमेटिक्स में 98 अंक मिले हैं. पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर निवासी रिया ने बताया कि शिक्षकों ने लगातार बेहतर अंक के लिए प्रेरित किया. अकाउंट्स और बिजनेस स्टडी में कमजोर थी, जिसके लिए कोचिंग से जुड़ी. इन विषय के बेसिक टॉपिक्स का लगातार अध्ययन किया. शॉर्ट नोट्स बनाकर रिवीजन करती रही. एग्जाम से पहले मोबाइल से दूरी बनाकर रखी थी और लगातार क्वेश्चन बैंक को हल किया. 10वीं में भी 92% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी थी. अब बीबीए की पढ़ाई कर बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती हूं. रिया के पिता कृष्णा लायक पान के हॉकर हैं, जबकि मां सिमोती देवी गृहिणी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version