समर कैंप टी-20: कदमा क्रिकेट एकेडमी और हरमू यूथ क्लब जीते

समर कैंप टी-20: कदमा क्रिकेट एकेडमी और हरमू यूथ क्लब जीते

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 11:28 PM

मैक्लुस्कीगंज. रेवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में मैक्लुस्कीगंज राजा बंगला स्थित खेल मैदान में चल रहे समर कप टी 20 अंडर 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेला गया. पहला मैच अरविंदो क्रिकेट क्लब रांची व कदमा क्रिकेट अकादमी जमशेदपुर के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी कर अरविंदो की टीम ने अदित्या कुमार के अतिशी 47 रनों की मदद से तीन विकेट खोकर कदमा की टीम को 108 रनों का लक्ष्य दिया. रनों की पीछा करते हुए कदमा की टीम ने यश महतो के 70 व मनीष कुमार के 20 रनों की मदद से बिना विकेट गवाये जीत दर्ज किया व टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया. उक्त मैच में कदमा क्रिकेट क्लब के यश महतो को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरा मुकाबला केबल टाउन क्लब जमशेदपुर एवं हरमू क्रिकेट क्लब रांची के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में केबल टाउन की टीम ने 92 रनों पर सिमट गयी. रनों का पीछा करने उतरी हरमू यूथ क्लब की टीम ने सात विकेट खोकर रिशु के आतिशी 40 रनों की मदद से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया. हरमू यूथ क्लब के रिशु को आतिशी 40 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version