अनगड़ा : अवैध तरीके से बालू ढो रहे आठ हाइवा जब्त

एसडीअो के निर्देश पर पुलिस की छापेमारी अनगड़ा : अनगड़ा पुलिस ने रविवार रात मुरी-रांची मार्ग पर बालू का अवैध रूप से परिवहन कर रहे आठ हाइवा ट्रकों को जब्त किया. थानेदार अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि एसडीअो के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चला कर अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे हाइवा ट्रक जेएच01बीपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2020 6:47 AM
एसडीअो के निर्देश पर पुलिस की छापेमारी
अनगड़ा : अनगड़ा पुलिस ने रविवार रात मुरी-रांची मार्ग पर बालू का अवैध रूप से परिवहन कर रहे आठ हाइवा ट्रकों को जब्त किया. थानेदार अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि एसडीअो के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चला कर अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे हाइवा ट्रक जेएच01बीपी 6503, जेएच01बीटी 4209, जेएच01डीबी 7479, जेएच01बीपी 8860, जेएच02एएफ 9200, जेएच01डीएफ 1620, जेएच 01डीएन 8198 एवं जेएच01डीएल 4908 को जब्त किया गया.
पकड़े गये वाहनों की सूची जिला खनन पदाधिकारी को देकर अग्रेतर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. विदित हो कि सिल्ली व सोनाहातू क्षेत्र में अवस्थित बालू घाटों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रैक्टर व मिनी ट्रकों से अवैध तरीके से बालू का उठाव होता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में खनन विभाग की भी मौन सहमति है.

Next Article

Exit mobile version