लोहरदगा में सीएए के समर्थन में रैली पर हमला : घायलों को देखने पहुंचे विधायक नवीन व समरी, रघुवर ने कहा- सरकार उठाये कड़े कदम

रांची : लोहरदगा में सीएए के समर्थन में हुए घायलों को देखने हटिया विधायक नवीन जायसवाल व कांके विधायक समरी लाल रिम्स पहुंचे. उनकी स्थिति देखी. चिकित्सकों से उनका हाल-चाल पूछा. लोहरदगा से तीन घायलों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. इनमें से दीपक सर्राफ की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें ऑर्किड अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 7:35 AM
रांची : लोहरदगा में सीएए के समर्थन में हुए घायलों को देखने हटिया विधायक नवीन जायसवाल व कांके विधायक समरी लाल रिम्स पहुंचे. उनकी स्थिति देखी. चिकित्सकों से उनका हाल-चाल पूछा. लोहरदगा से तीन घायलों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. इनमें से दीपक सर्राफ की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें ऑर्किड अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं लव किशोर नाथ शाहदेव व सुजीत उरांव का इलाज रिम्स में चल रहा है. मौके पर महानगर उपाध्यक्ष वरुण साहू व भाजपा नेता अजय राय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सरकार कड़े कदम उठाये : रघुवर दास
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की विधि-व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. कहीं हम जंगलराज की तरफ तो नहीं लौट रहे हैं. आज सीएए के समर्थन में लोहरदगा में निकाले गये जुलूस में जिस तरह से हमला किया गया, उससे राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. इससे पहले गिरिडीह में भी सीएए के पक्ष में निकाले गये जुलूस पर हमला किया गया था. जाहिर है ये सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है.
क्या वजह है कि जब सीएए के विरोध में जुलूस निकलता है तो सब कुछ शांत रहता है, लेकिन पक्ष में जुलूस निकलता है, तो उस पर पत्थर बरसाये जाते हैं. राज्य सरकार अविलंब खराब हो रही विधि-व्यवस्था को ठीक करने के लिए कड़े कदम उठाये. चाईबासा में भी गरीब आदिवासियों की जिस तरह से नृशंस हत्या की गयी है, उस मामले में भी सरकार लीपापोती के बजाय कठोर कदम उठाये.
25 दिनों में ही अराजक स्थिति हो गयी : लोहरदगा में घटी हिंसक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने कहा कि लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकले शांतिपूर्ण जुलूस पर हुए प्रायोजित पथराव, आगजनी एवं हिंसा की घटना घोर निंदनीय है. जुलूस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया था, जिसमें हजारों महिला-पुरुष शामिल थे. अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया. हालात अगर नियंत्रित नहीं हुए, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी.

Next Article

Exit mobile version