रांची : क्लिनिक में चल रहा था नोट छापने का गोरखधंधा, डॉक्‍टर गिरफ्तार

रांची : राजधानी रांची से सटे मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में नकली नोट छापने के गोरखधंधे का भंडाफोड हुआ है. नोट छापने का काम मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में चल रहा था. पुलिस ने क्लिनिक में छापामारी कर नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2020 4:04 PM

रांची : राजधानी रांची से सटे मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में नकली नोट छापने के गोरखधंधे का भंडाफोड हुआ है. नोट छापने का काम मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में चल रहा था.

पुलिस ने क्लिनिक में छापामारी कर नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया. डीएसपी मनोज ने प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त रानी स्किन केयर के संचालक डॉ आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर फोटो इस्केनर के सहारे 500, 200और 100 के नोट छापने का काम करता था.

नकली नोटों को स्थानीय बाजार में खपाया जाता था. जाली नोट छापने का काम मुड़मा मेला से पहले से कर रहा था. वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने पर एसएसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने छापामारी कर समान सहित संचालक को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version