रांची : आइआरसीटीसी ने किया शो-कॉज

रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों के बीच एक्सपायर्ड कॉफी और दूध पाउडर बांटे जाने का मामला गरमा गया है. यात्री ने इसकी जानकारी ट्वीट कर रेल मंत्रालय व आइआरसीटीसी को दी थी. इस बाबत आइआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 9:36 AM
रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों के बीच एक्सपायर्ड कॉफी और दूध पाउडर बांटे जाने का मामला गरमा गया है.
यात्री ने इसकी जानकारी ट्वीट कर रेल मंत्रालय व आइआरसीटीसी को दी थी. इस बाबत आइआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही से यात्रियों को परेशानी हो जाती है. यात्री कैंसर पीड़ित है और वह झूठ नहीं बोल रहे हैं. जबकि मैनेजर समीर कुमार का कहना है कि सभी यात्रियों को कॉटिनेटल ब्रांड की कॉफी दी गयी थी, जबकि एक्सपायर्ड काॅफी व दूध पाउडर देने की शिकायत करनेवाले यात्री ने नेसकैफे देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैनेजर का जवाब संतोषजनक नहीं है. उन्हें शो-कॉज (कारण बताओ नोटिस) किया गया है. तीन दिनों के अंदर जवाब देना है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version