खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं

रांची : खराब मौसम और कुहासे के कारण गुरुवार को कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं. ट्रेन संख्या 18621 (पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्स) अपने निर्धारित समय से 30 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 18623 (इस्लामपुर-हटिया एक्स) अपने निर्धारित समय से 3.05 घंटे विलंब से, ट्रेन संख्या 12454 (नयी दिल्ली-रांची राजधानी) अपने निर्धारित समय से 1.45 घंटे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2020 9:35 AM
रांची : खराब मौसम और कुहासे के कारण गुरुवार को कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं. ट्रेन संख्या 18621 (पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्स) अपने निर्धारित समय से 30 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 18623 (इस्लामपुर-हटिया एक्स) अपने निर्धारित समय से 3.05 घंटे विलंब से, ट्रेन संख्या 12454 (नयी दिल्ली-रांची राजधानी) अपने निर्धारित समय से 1.45 घंटे विलंब से, ट्रेन संख्या 18310 (जम्मूतवी-संबलपुर एक्स) अपने निर्धारित समय से 6.20 घंटे विलंब से व ट्रेन संख्या 18452 (पुरी-हटिया तपस्विनी एक्स) अपने निर्धारित समय से 15 मिनट विलंब से रांची पहुंची.
1़ 50 घंटे विलंब से खुली राजधानी : लिंक ट्रेन देर से आने की वजह से ट्रेन संख्या 12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी गुरुवार को अपने निर्धारित समय शाम 5.10 बजे के बजाय एक घंटा 50 मिनट विलंब से 7.00 बजे खुली.
रांची : ठंड को लेकर बुधवार को डीसी ने सात जनवरी तक सभी स्कूलों (प्राइमरी कक्षा तक) को बंद रखने का निर्देश दिया था. डीसी के आदेश के बाद कई स्कूलों ने सात जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है. सच्चिदानंद व जीएंड एच स्कूल (सीनियर कक्षा की परीक्षा निर्धारित तिथि पर होगी) ने सात जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
वहीं संत फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने छह जनवरी तक ही बंद रखने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना अभिभावकों को एसएमएस से दे दी गयी है. वहीं अन्य स्कूलों ने इस संबंध में एक-दो दिनों में निर्णय लेने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version